दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। सब कुछ थम गया है। लोग जहां थे, वहीं अटक गए हैं। दोस्तों से मिलना, गोवा की ट्रिप, चाय की दुकान पर गप्पे हांकने से लेकर काफी कुछ है, जो एक अनिश्चित समय के लिए बंद हो गया है। सब कुछ नॉर्मल कब होगा? यह सवाल सबके दिमाग में घूम रहा है। हालांकि, लोगों ने इस दौर को भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन बच्चों के चंचल मन भी घरों में कैद हैं। ऐसे में एक बच्ची का जन्मदिन था। काफी कुछ सोचा था उसने। पार्टी होगी, मस्ती होगी फलां-फलां!
लेकिन सब कुछ कोरोना के चलते टल गया। ऐसे में वह उदास हो गई। लेकिन जब वो बर्थडे के दिन घर से बाहर आई, तो आसपास की पब्लिक ने उसे इस अंदाज में विश किया कि वह भावुक होकर रोने लगी। ट्विटर यूजर @RexChapman ने इस विडियो को 26 मार्च को शेयर किया। वह कैप्शन में लिखते हैं, ‘ब्रिटेन में आज, 8 साल की सोफी बेहद निराश थी क्योंकि कोरोना वायरस के संकट के कारण उसकी बर्थडे पार्टी टल गई। ऐसे में सुबह जब वो घर से बाहर निकली तो पूरी गली ने यह किया। इसे देखकर सोफी भवुक हो गई और रोने लगी। इंसानियत!
विडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची घर से बाहर आती है। उसे देख पूरी गली ‘हैप्पी बर्थडे’ से गूंज जाती है। यह देखकर बच्ची इमोशनल हो जाती है और चेहरे को हाथों से कवर कर रोने लगती है। यह विडियो महज 18 सेकंड का है, जिसे 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।Today in the UK, 8-year old Sophie was bummed because her birthday party was called-off due to the Coronavirus crisis.
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) March 25, 2020
When she stepped outside this morning, her entire street did this.
Sophie broke down in tears.
Humanity.🌎❤️ pic.twitter.com/Byiq0qXrgp
Loading...