युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वो टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम तक वो मजाकिया वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। जो उनके फैंस को काफी एंटरटेन करता है, इसी कड़ी में उनका एक ओर वीडियो सामने आया हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है।
हालांकि इस बार उन्होंने पहली बार अपने पापा के साथ टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया है। चहल के फैंस को ये जोड़ी खूब आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि चहल अपने पिता के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है।
डांस करते हुए चहल के पिता उनके रिजल्ट के बारे में पूछते हैं, इस पर चहल अपने पापा से कहते है कि एक एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज, जिस पर उनके पिता पूछते है कि गुड न्यूज क्या है, बेटा कहता है कि मैं पास हो गया और बैड न्यूज, गुड न्यूज गलत है। इस बाद मजाक में उनके पिता उनके पीछे दौड़ने लगते हैं।
चहल ने इस विडियो के साथ लिखा कि यह मेरे पिता के साथ मेरा पहला टिकटॉक विडियो है। #Quarantine #staysafe," कुछ ही टाइम में फॉलोअर्स ने इस पर मीम बनाने शुरू कर दिए...My first TikTok video with dad 🙈🤗 Dad & Son ❤️ #Quarantine #staysafe 🙏🏻 pic.twitter.com/DJklsz1bDH
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 26, 2020
Loading...