चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। लाखों लोग इसके संक्रमण से ग्रसित हैं वहीं 21000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सबसे बुरी खबर तो ये है कि अबतक किसी के पास इसका इलाज तक नहीं है। कोरोना से बचने के लिए ज्यादातर देश लॉकडाउन हैं। सरकारों ने लोगों से खास अपील की है कि वो घर से कतई बाहर न निकले।
लेकिन इस लॉकडाउन में भी दुनिया भर के डॉक्टर दिन रात काम रहे हैं ताकी इस वायरस से संक्रमित लोगों के जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। ऐसे ही एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर अपने घर आता है तो उसका मासूम बेटा उसे गले लगेने के लिए उसकी तरफ दौड़ता है लेकिन वो अपने बेटे को रोक देता है और नीचे बैठकर रोने लगता है। Gulf News के मुताबिक वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम नासिर अली है।
नासिर दुबई के किंग सलमान अस्पताल में काम करते हैं और इन दिनों कोरोना से ग्रसित लोगों का इलाज कर रहे हैं। ये वीडियो उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए साझा किया है। नासिर बताते हैं जब मैं घर पहुंचा तो मेरा बेटा मेरी तरफ दौड़ कर गले मिलने आ रहा था लेकिन मैंने उसे रोक दिया ताकी उसे कोरोना से बीमार ना होना पड़े। मैं गेट पर बैठ कर रोने लगा। फिर मैं अंदर गया और खुद को सैनिटाइज करने के बाद अपने परिवार से मिला।A Saudi doctor returns home from the hospital, tells his son to keep his distance, then breaks down from the strain. pic.twitter.com/0ER9rYktdT
— Mike (@Doranimated) March 26, 2020
Loading...