जब से यूपी में कोरोना वायरस ने अपना दस्तक दिया है। तब से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों पर यूपी के सभी जिलों के पुलिस के साथ गोरखपुर और बस्ती जिले की पुलिस भी बहुत तेजी के साथ कार्य कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। गोरखपुर और बस्ती जिले की पुलिस से यूपी के अन्य पुलिस वालों को इन से सीख लेनी चाहिए।
सबसे पहले हम बात कर रहे हैं बस्ती पुलिस की पीआरवी बैन नंबर 0828 की जिसने एक महिला और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों को दो टाइम से भूखा होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सिर्फ 15 मिनट बाद पका हुआ भोजन और राशन लेकर कालर महिला के घर पहुंची । महिला को पीआरवी बैन के पुलिस सिपाहियों ने पका भोजन के साथ,राशन और अपने पास से करीब 5 सौ रुपए भी दिए।
दूसरी सबसे बेहतरीन बात गोरखपुर की पुलिस की है जहां गोरखपुर पुलिस ने भूखे और असहाय बड़े बुजुर्ग और बच्चों को जगह-जगह पर पका हुआ भोजन वितरण किया। वैसे यूपी की प्रत्येक जिले की पुलिस काफी लगन के साथ काम कर रही है। पर बस्ती और गोरखपुर की पुलिस ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने पास से रकम खर्च करके मिसाल कायम की।
Loading...