कोरोना के संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बीच गुरुवार को श्रीनगर नगर निगम ने चेस्ट अस्पताल के गेट पर पहली कीटाणुनाशक सुरंग को शुरू कर दिया। इस तरह की अभी 16 और सुरंग निर्माणाधीन हैं। इस सुरंग से गुजरने के दौरान 20 सेकेंड में ही सभी प्रकार के वायरस खत्म हो जाते हैं।


महापौर जुनैद अजीम मट्टू, डिप्टी मेयर परवेज कादरी, आयुक्त श्रीनगर नगर निगम गजनफर हुसैन ने अन्य अधिकारियों के साथ सीडी अस्पताल का दौरा करने के दौरान इस कीटाणुनाशक सुरंग की शुरुआत की। इस सुरंग के शुरू होने से डॉक्टर, अस्पताल के कर्मचारियों, रोगियों और अन्य परिचारकों को अस्पताल में प्रवेश करने या बाहर निकलने के दौरान सैनिटाइज किया जा सकेगा।


इसके अलावा निगम की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए उन सभी क्षेत्रों की विशेष सफाई की जा रही है, जहां अबतक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को श्रीनगर नगर निगम ने कीटाणुनाशक सुरंग के प्रोटोटाइप का चार घंटे का सफल प्रयोग किया था। सुरंग में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बायोडिग्रेडेबल है जोकि इंसान के लिए सुरक्षित और झुंझलाहट पैदा करने वाला नहीं है।
इस सुरंग से 20 सेकेंड तक गुजरने के दौरान सभी प्रकार के वायरस लगभग खत्म हो जाते हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार की सुरंग का प्रयोग चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए वुहान में किया था। इस सुरंग के जरिए कोरोना वायरस से जंग में काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
इसकी सफलता के साथ ही कोरोना वायरस को मात देने के लिए बूम स्प्रेयर का भी प्रयोग किया जाएगा। यह प्रौद्योगिकी के मामले में काफी आधुनिक है। इसके जरिए 50 फीट के दायरे को प्रभावी ढंग से कीटाणुरहित किया जा सकेगा।
Loading...