बेटी के साथ रेड जोन इलाके में फर्ज निभाती सिपाही
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक महिला सिपाही अपने बच्चे को गोद में लेकर रेड जोन में अपना फर्ज निभा रही है। उन्नाव के रेडजोन क्षेत्र में आने वाले बड़े चौराहे पर सिपाही पूजा पाल अक्सर अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी करती हैं। 12 घंटों की ड्यूटी के दौरान ऐसा उन्हें मजबूरी में करना पड़ता है।
क्योंकि पूजा के पति पुष्पेंद्र भी सिपाही हैं और वह इस समय कानपुर में तैनात हैं। दंपति ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए घर पर बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पूजा कहती हैं, बेटे को सोते वक्त पड़ोसी के घर छोड़ जाती हूं लेकिन कभी-कभी वह जाग जाता है तो रोने लगता है, ऐसे में मुझे मजबूरन उसे लेकर ड्यूटी में आना पड़ता है।