कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक भारत में लॉकडाउन है. ऐसे में कई लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कत खड़ी हो गई है. इस घड़ी में पुलिस लोगों की मदद कर रही है. इस बीच दिल को छू लेने वाले कई फोटो-विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ऐसा ही एक विडियो मध्य प्रदेश के रीवा से वायरल हुआ. इसे देख कर लोग पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे है. नीचे विडियो में देख सकते हैं कि पुलिस अफसर जब बुजुर्ग महिला की मदद करते हैं तो महिला उनसे लिपट कर रोने लगती हैं. इसके बाद पुलिस अफसर सांत्वना देते दिखते हैं. हालांकि, पुलिस की तारीफ करने के साथ ही साथ लोग उनसे सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं.
तो जानिए क्या है पूरा वाकया...
बुजुर्ग महिला 16 अप्रैल को रीवा के खन्ना चौराहे स्थित स्टेट बैंक पहुंची थीं. उन्हें खबर मिली थी कि जनधन खाता धारकों के अकाउंट में पैसे भेजे गए हैं. बैंक के बाहर लोगों के जमा होने की जानकारी मिली, तो ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा वहां पहुंचे. बुजुर्ग महिला को परेशान देखा तो उन्होंने राशन उेपलब्ध कराया. इसके बाद बुजुर्ग महिला मनोज वर्मा से लिपट कर रोने लगी. इसके बाद डीएसपी ने उन्हें 100 रुपये दिए.स्टेट बैंक के पास रीवा एस पी मनोज वर्मा जी
— ठाकुर रवि प्रताप सिंह भदौरिया (@TRavibhadauria) April 18, 2020
पहुँचे तो देखा की एक बुजूर्ग दंपति वहाँ बैठा
हुआ हैं जिसका जनधन खाता अपडेट नहीं
हैं और पैसा नहीं निकलने की वजह से
राशन नहीं ले पा रहे हैं तो ख़ुद खाता अपडेट
करवाया.अपने से पैसा दिया और राशन
भी मुहैया करवाया #नमन.. pic.twitter.com/FjlHY9cCHY