उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र के बम्बोरा-रावतपुरा मार्ग पर बीती रात राशन वितरण के लिए आ रहे गेहूं-दाल से भरा ट्रक गणकोतलिया पुलिया से नीचे नदी में जा गिरा। इससे गेहूं, दाल भीग गई और चालक को हल्की चोट आई। जानकारी के अनुसार बम्बोरा के निकट गणकोतलिया सुलावास पुल पर घाटी की चढ़ाई में अचानक ट्रक के रिवर्स में आ जाने से गेहूं-दाल से भरा ट्रक नदी में जा गिरा।
गनीमत रही कि पुल के निकट पत्थर के सहारे ट्रक पलट गया, इससे नदी में पुलिया के निकट करीब 12 फीट गहराई के पानी में गिरने से बच गया। हालांकि कटटे पानी में गिरते रहे, लेकिन चालक वहां से बमुश्किल निकल गया। सुबह ट्रक को गिरा देख ग्रामीण वहां पहुंचे।
बाद में मजदूर बुलाए गए और रबड़ के टयूबों को रस्सी से बांध कर अंदर कूदे और एक-एक कर भीगे कटटों को बाहर निकालने का जतन करते रहे। ट्रक में करीब 400 कटटे थे। यह राशन बंबोरा व सुलावास की उचित मूल्य की दुकान के लिए है। कट्टों में लोकडाउन के दौरान गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्य सुरक्षा के तहत दिए जाने वाला गेहूं व दाल है।