21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों का मन घर में लगा रहे इसके लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आदेश पर 90s के मशहूर सीरियल रामायण को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किया गया है. अपने पसंदीदा सीरियल को फिर से टीवी पर देखकर लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्टर भाविन भानुशाली ने भी रामायण को फिर से दूरदर्शन पर देखते हुए अपने टिकटॉक वीडियो के जरिए खुशी जाहिर की है. 

उनका ये टिकटॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भाविन का टिकटॉक वीडियो काफी मजेदार है, इस वीडियो में आप देखेंगे, भाविन अपने परिजन के साथ बैठकर रामायण देख रहे हैं और जैसे ही भगवान राम आते हैं भाविन उनकी आरती उतारने लगते हैं और फिर वह हाथ जोड़कर जमीन पर बैठकर परिजनों के साथ रामायण देखने लगते हैं. भाविन ने टिकटॉक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा ही होता था न, उस जमाने में?' इस वीडियो के अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर जारी है. भारत में इस महामारी की वजह से अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 1071 है. वहीं राहत की खबर यह है कि अबतक 100 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.
Loading...