लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलना नाई को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नगर के टकाना तिराहे में नाई का काम करने वाला नासिर अहमद दुकान खोलकर बाल काटने का काम कर रहा था।गश्त पर निकले एसआइ अनिल कुमार, सिपाही हयात कुमार और कविता लोहिया ने दुकान में पहुंचकर नासिर को दबोच लिया। नासिर के खिलाफ धारा 188/269 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यवसायियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Loading...