इस वक़्त कोरोना महामारी के वजह से पूरा भारत 3 मई तक लॉकडाउन है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ऐसी खबर आई है जो आपको अंदर से झकझोर देगी।
दरअसल ये मामला प्रतापगढ़ जोली के महेशगंज थाना क्षेत्र के महमतपुर चरपुरा गांव का है, जहाँ पर बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई।
जिले के महमतपुर चरपुरा गाँव में पिछले 2 दिन से बिजली नहीं आ रही थी तो गाँव वालीं ने संविदा कर्मी को फोन कर बुलाया था। संविदाकर्मी जिस वक़्त पोल पर चढ़कर बनाने की कोशिश कर रहा था तभी बिजली विभाग ने शटडाउन लेने के बावजूद भी फीडर चालू कर दिया गया।