कोरोना वायरस को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोग लॉकडाउन का पालन करे सभी राज्यों की पुलिस दिन रात ड्यूटी पर लगी हुई है. इस बीच वे जहां ड्यूटी कर रहे हैं. वही घर की जिम्मेदारी को भी निभा रहे हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिला. जहां एक महिला सब इंस्पेक्टर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी भी कर रही है और अपने बच्ची को साथ में संभल रही है.

लखनऊ में तैनात इस महिला का नाम निदा अर्शी है. उसने कहा कि अब तक उसके बच्ची को उसकी नानी देख रही थी. उनकी तबियत ठीक नहीं होने पर आज अपनी छोटी बच्ची को खुद साथ में लाई है. महिला ने बताया कि वह रमजान के इस महीने में रोजा भी है और लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी भी कर रही है.
वहीं हरियाणा के पंचकुला में देखा गया कि लॉकडाउन के बीच एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस की टीम केक लेकर बुजुर्ग के घर पहुंची पहुंची. वहीं इससे पहले दूसरे अन्य राज्यों में पुलिस को देखा गया कि किसी के पास दवा, या खाने की चीजे नहीं है तो पुलिस इस मुसीबत की घड़ी में हर संभव जो मदद हो पा रहा है. पुलिस लोगों की मदद कर रही है. इस मुसीबत की घड़ी में पुलिस की तारीफ जितनी की जाए कम है.