मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला क्षेत्र में मंडी समिति गेट के पास एक युवक ने अपने सगे भाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी। ईंटों से कुचल कर हत्या करने की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक का नाम संजीव बताया जा रहा है। जिस भाई ने हत्या की है उसका नाम विनेश है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आरोपी भाई को लोगों ने रस्सी में बांधकर रखा है। आईजी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच हो रही है। इससे पहले मंगलवार को मंडल में तीन हत्याएं हुईं। सम्भल में सपा नेता और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि रामपुर के शाहबाद में एक युवक की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।
महज कुछ घंटो के अंदर मंडल के तीन जिलों में हुई चार हत्याओं से पूरा मंडल दहल उठा है। मंडी समिति गेट पर हुई हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर में मातम छा गया। सभी बिलख-बिलख कर रोने लगे।