अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia) में एक दूकान को लूटने के लिए दो चोर खास अंदाज में पहुंचे. शनिवार के दिन लुइसा पुलिस डिपार्टमेंट ने इन दोनों चोर की फोटो फेसबुक पर शेयर किया. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस के मुताबिक ये दोनों चोर एक ब्लैक कलर की टोयोटा ट्रक से एक दुकान को लूटने पहुंचे थे. लेकिन जब वह ट्रक से निकले तो इन दोनों ने सिर पर मास्क की जगह तरबूज पहना हुआ था.
आप इस वायरल फोटो में देख सकते हैं कि दोनों चोर ने हेलोवीन की तरह तरबूज में आंख बनाकर उसे आराम से सिर में पहनकर दुकान लूटने पहुंचे है सिर्फ इतना ही नहीं चोरी के पहले इन दोनों ने दूसरे दुकान पर एक साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. चोर का यह अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. और यही कारण है कि यह फोटो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गया.
इस वायरल फोटो को अबतक 5, 000 से अधिक शेयर मिल चुके हैं. साथ ही इसपर 1, 000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर का कमेंट जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, वह है इन दोनों चोर की चोरी से कुछ घंटे पहले की फोटो. जिसमें वह उसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं जो चोरी के वक्त पहना था. सिर्फ इतना ही नहीं सिर पर तरबूज भी पहने हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने इन्हें आसानी से पकड़ लिया. यह पहला ऐसा मौका नहीं जब किसी चोर ने इस तरह का जुगाड़ लगाकर दुकान लूटने का प्लान बनाया हो. इससे पहले भी साल 2018 में एक चोर ने प्लास्टिक बैग से अपने पूरे चेहरे को ढक कर चोरी करने पहंचा था.